अति पिछड़े जिलों को गोद ले निजी कंपनियां~
~ सी एम योगी ने किया आह्वान
स्कूल समिति के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों को चाहिए कि वे यूपी के आकांक्षी जिले जिनमें बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती सिद्धार्थनगर चंदौली सोनभद्र फतेहपुर व चित्रकूट शामिल है उनको गोद ले इन जिलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करें यहां भी स्मार्ट क्लास में विद्यार्थी पढ़ाई कर सके शिक्षा में समानता पर उन्होंने चिंता जताई